Riddhi Siddhi ke data suno ganpati lyrics in hindi||रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति लिरिक्स:-

रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति 
तेरे चरणों में सर को नमन कर लिया 

आंखे ऊपर उठी तेरे दर्शन हुए 
तेरे दर्शन ने जीवन सफल कर दिया 
रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति 
तेरे चरणों में सर को नमन कर लिया  

विघ्न हरते हो तुम सारे संसार के 
तुमको जो भी पुकारे प्रभु प्यार से 
सारे देवो में पहले ही पूजा तुम्हे 
आज देवो ने तुमको  नमन कर दिया 

रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति 
तेरे चरणों में सर को नमन कर लिया||

रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति तेरे चरणों में सर को नमन कर लिया गणेश भजन लिरिक्स हिंदी|
मेरे रश्के कमर फ़िल्मी गाने की तर्ज पर गणेश जी का भजन |

Ads by Eonads